logo

जनपद से लेकर पंच तक के चुनावों के लिए उत्साहपूर्ण माहौल में भारी मात्रा में फार्म जमा हुए। फार्म की हुई जांच । 

जनपद से लेकर पंच तक के चुनावों के लिए उत्साहपूर्ण माहौल में भारी मात्रा में फार्म जमा हुए।

3 सरपंच के फार्म निरस्त वार्ड क्रमांक 7 से जनपद सदस्य का फार्म निरस्त

फार्म की हुई जांच । 

बुधवार को जांच प्रक्रिया चली जिसमें जनपद पंचायत के 1 फार्म निरस्त हुआ तो सरपंच के 3 फार्म निरस्त हुए वहीं देर शाम तक पंच के फार्म की जांच चल रही थी

जनपद सदस्य का फार्म आयुवर्ग के कारण निरस्त हुआ जोकि वार्ड क्रमांक 7 का था । तो सरपंच के लिए आए 533 फार्म में से 3 फार्म बावड़ी ,डाबड़ी और झकनावद के निरस्त हुए ।

वहीं 1298 पंच के लिए 2292 अभ्यर्थियों ने फार्म जमा किए हैं ।

किन्नर माया का फार्म हुआ निरस्त।

झकनावद में सरपंच के लिए किन्नर माया ने अपना फार्म जमा किया था किंतु वे अपनी जाति सिद्ध नहीं कर पाई इस कारण उनका फार्म निरस्त हुआ।यहां की सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है।

नाम वापसी गुरूवार को ।

जांच के पश्चात अभ्यर्थियों के पास अब 1 दिन और बचा है जो अपना फार्म वापिस लेना चाहते हैं व फार्म खींच सकते हैं। जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि चुनाव मैदान में कितने अभ्यर्थी है

तहसीलदार जगदीश वर्मा ने बताया कि अब हम प्रकाशन करने जा रहे हैं इसके पश्चात जो भी नाम वापिस लेना चाहता है ले सकता है इसके बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा

गांवों में जमने लगी चौपाल 

अब ग्राम सरकार के लिए मैदान में खड़े होने वालों की स्थिति स्पष्ट होते ही हर ग्राम के हर चौराहे पर चर्चाओं का दौर जारी है हर कोई अपने समर्थकों के साथ अपनी जीत के दावे कर रहे है तथा रूठे हुए को मनाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल सर्द रात के साथ कर्म होता जा रहा है

10
14677 views
  
2 shares